Fire in Bus : विकासनगर। गुजरात के तीर्थयात्रियों को लेकर यमुनोत्री जा रही एक बस अचानक ही धूं धूं कर जल उठी। गनीमत रही कि बस में सवार तीर्थयात्री समय रहते उतर गए, लेकिन बस रखा उनका सामान राख हो गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार से एक बस गुजरात के 21 श्रद्धालुओं को लेकर यमुनोत्री के लिए निकली थी। डाकपत्थर में बस जैसे ही कटापत्थर पुलिया के पास पहुंची, सवार यात्रियों ने बस में धुआं निकलता देख चालक से बस रुकवाई। आग बढ़ती कि इससे पहले ही यात्री बस से बाहर निकल गए।
देखते ही देखते बस धूं धूं कर जलने लगी। तीर्थयात्रियों को सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। इसबीच सूचना पर डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह फोर्स के साथ और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। टीम को आग बुझाने में करीब आधा घंटा लगा। हालांकि तब तक बस जलकर राख हो गई।