rishiksh कुनाऊ: मशरूम उत्पादन बैग लेकर लौटे प्रक्षिक्षु ग्रामीण
कुनाऊं में आजीविका सुधार योजना के तहत मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

ऋषिकेश। आजीविका सुधार योजना के तहत कुनाऊं गांव में तीन दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। आखिरी दिन प्रतिभागी ग्रामीणों ने मशरूम बैग वितरित कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ईको विकास समिति और राजाजी टाइगर रिजर्व की पहल पर आयोजित तीन दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण के आखिरी दिन ग्रामीणों ने प्रशिक्षण के अनुभवों के आधार पर मशरूम बैग तैयार किए। इस दौरान प्रशिक्षक चंद्रमोहन सिंह नेगी ने तीन दिन प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन के तौर तरीके बताने के साथ ही प्रारंभिक तैयारियों की जानकारियां भी दी गई।
प्रशिक्षक नेगी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से ग्रामीणों को निश्चित ही अपन आर्थिकी को सुधारने में मदद मिलेगी। कहा कि मौजूदा दौर में स्वरोजगार आजीविका सुधार के लिए सबसे उपयोगी है। इसबीच उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन का आभार भी जताया।
मौके पर वन दरोगा महेंद्र सिंह, आरक्षी सूरज सिंह नेगी, दीपक टम्टा, सरिता, प्रशिक्षु मानसिंह, प्रदीप सिंह रावत, सत्यपाल सिंह राणा, भीम सिंह, सुरेंद्र सिंह, रेखा रावत, सुंदरी देवी, सोनम रावत, लता देवी, आशा नेगी, कृष्णा राणा, वैशाखी देवी, दर्शनी नेगी, कुरेश अली, निजाम अली आदि मौजूद रहे।