उत्तराखंडसियासत

Uttaakhand: PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दून में हुए कई कार्यक्रम

सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, चारोंधाम और हेमकुंड साहिब में हुई पूजाएं व अरदास

PM Narendra Modi Birthday:  देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर दून में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शिरकत की। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश शक्तिशाली और समृद्ध भारत के रूप में आगे बढ रहा है। सीएम ने आज पीएम मोदी की दीघार्यु के लिए चारों धामों में विशेष पूजाओं के साथ ही हेमकुंड साहिब में अरदास भी कराई।

स्वच्छता अभियान और शहीदों को नमन
सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सबसे पहले शहीद परिवारों के घर पहुंच कर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इस दौरान शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ परिजनों को सम्मानित भी किया गया।

चारोंधाम और हेमकुंड साहिब में पूजा अर्चना
वहीं, सीएम धामी ने गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में विशेष पुजाओं के साथ हेमकुंड साहिब में अरदास कराकर पीएम मोदी के स्वच्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्ग-दर्शन में उत्तराखण्ड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को संकल्पित है।

पुलिस लाइन में रक्तदान
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में रक्तदान अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। बताया कि आज से 02 अक्टूबर तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत स्वच्छता, रक्तदान एवं सेवाभाव के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

किसानों का किया सम्मान
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाथीबड़कला में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सगन्ध कृषिकरण से जुड़े किसानों को सम्मानित किया। कहा कि सगन्ध पौधों की खेती किसानों की आय दोगुनी करने में भी मददगार हो सकती है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले 8 सालों का नेतृत्व किसानों के जीवन में बदलाव लाने का रहा है। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेक योजनाओं का लाभ किसानों को दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सगन्ध पौघों की खेती से जुड़े किसान देश-विदेश में फूलों की खुशबू ही नहीं बल्कि प्रदेश की पहचान भी बना रहे हैं। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा अनुदान की व्यवस्था की गई है। इस दिशा में भी पहल की जा रही है। उन्होनें कहा कि कीवी तथा चाय आदि के क्षेत्र में पहचान बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य कृषि, उद्यान, बागवानी एवं ग्राम्य विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बने इसका भी रोड मैप तैयार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button