Master Siddhant Sharma: रियलिटी डांस शोज् में धमाल मचाने के बाद अब ऋषिकेश के मास्टर एक्टर सिद्धांत शर्मा का जलवा ‘रॉकेट गैंग’ फिल्म में भी दिखेगा। जो कि उनकी डेब्यू फिल्म भी है। सिद्धांत इनदिनों ‘रॉकेट गैंग’ फिल्म के प्रमोशन के लिए अपने गृहनगर पहुंचे हैं। जिन्हें अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने बधाई दी है।
डॉ. नेगी ने बताया कि 12 वर्षीय सिद्धांत शर्मा मूलरूप से कौडसी भोगपुर, रानीपोखरी के रहने वाले हैं। विधिकांत शर्मा और नीलम शर्मा का यह चश्मे चिराग ओंकारानंद स्कूल में 7वीं कक्षा का छात्र है। बचपन से डांस और एक्टिंग के शौकीन सिद्धांत को सबसे पहले कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘डांस दिवाने’ और फिर सोनी के ‘सुपर डांसर’ में परफॉरमेंस का मौका मिला था। जहां उनके हुनर से परवाज ली और उन्हें पहली फिल्म ‘रॉकेट गैंग’ तक पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि सिद्धांत की इस डेब्यू फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो और निर्देशन फेमस कोरियाग्राफर बोस्को मार्टिंस ने किया है। फिल्म की मेल लीड आदित्य सील और निकिता दत्ता ने निभाई है। इस फिल्म में चार अन्य बाल कलाकार भी उनके साथ हैं।
बकौल सिद्वांत, पेरेंट्स के सपोर्ट से उन्हें पहले देश के सबसे बड़े रियलिटी डांस शो और अब बॉलीवुड की हिंदी फिल्म ‘रॉकेट गैंग’ में मौका मिला है। बताया कि रॉकेट गैंग 11 नवंबर को रिलीज होगी। बताया कि आज वह रात को 9 बजे रियलिटी शो डीआईडी मॉम्स में डांस करते दिखेंगे।