Road Accident: उत्तरकाशी। स्यालम से बड़कोट की ओर जा रहे एक यूटीलिटी वाहन के नगान गांव के पास गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य सवार घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा। जबकि मृतक के शव को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया।
जानकारी के मुताबिक आज थाना बड़कोट से एसडीआरएफ बड़कोट को नगान गांव में एक यूटिलिटी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। टीम एसआई निरंजन बर्त्वाल के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया गया। मौके पर वाहन में सवार लोग घायल हालात में यूटीलिटी में फंसे हुए मिले।
एसडीआरएफ की टीम ने कटिंग उपकरणों के मदद से वाहन को काटकर घायलों को बाहर निकाला। उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और तत्काल ही 108 आपात सेवा की मदद से अस्पताल भेजा। इसके बाद मौके पर मृत जयवीर (55) पुत्र हीरालाल निवासी स्यालम का शव खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।
बताया जा रहा है कि यूटीलिटी वाहन स्यालम से बड़कोट की ओर आ रहा था। नगान गांव के पास वाहन खाई में गिर गया। जिसमें प्रहलाद (55) पुत्र नरेन्द्र सिंह, विनोद (32) पुत्र पार सिंह, सुनील (28) घायल मिले। बचाव दल में आरक्षी आशीष रावत, मनोज, सहदेव, विपिन आर्य, अनमोल रावत और आशीष भी शामिल थे।