ऋषिकेश। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (SNCF) के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को नो प्लास्टिक यूज के प्रति जागरूक किया।
विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर एसएनसीएफ की भागीदारी के तहत आज फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने त्रिवेणीघाट और आईएसबीटी परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। स्वयंसेवकों ने इस दौरान आम लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को पर्यावरण पर प्लास्टिक के घातक प्रभाव, प्रदूषण और उसे उपयोग न करने को लेकर संदेश दिया। साथ ही दर्शकों से प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त कर वैकल्पिक उपायों पर जोर दिया।
इस दौरान बताया गया कि फाउंडेशन (एसएनसीएफ) पर्यावरण दिवस पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 10,000 स्वयंसेवकों के साथ 7 राज्यों के 14 पर्वतीय स्थलों पर स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा।
यह भी कि ऋषिकेश ब्रांच के स्वयंसेवक 3 जून को ढालवाला पुलिस चौकी के समीप, 4 को आईडीपीएल और श्यामपुर हाट बाजार के पास नुक्कड़ नाटक का मंचन करेंगे। 5 जून को त्रिवेणीघाट पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
आज नुक्कड नाटक के मंचन में शिवानी विश्वकर्मा, काजल घलवान, ईशा चौहान, प्रियंका रावत, प्रीति विश्वकर्मा, अर्पिता कपलान, राहुल, सागर, जगदीश, नितिन जमोली, नीरज आदि शामिल रहे। ने भागीदारी की।