Uttarakhand Speaker: उत्तराखंड में विधासभा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने स्पीकर पद के लिए दो नाम प्रस्तावित किए हैं। जिनमें एक महिला और एक दलित चेहरा शामिल है। वहीं, कैबिनेट में जगह न पाने वाले चेहरों की तरफ से लॉबिंग किए जाने की खबरें भी चर्चाओं में हैं।
बता दें कि कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी और राजपुर रोड से खजान दास का नाम कैबिनेट में शामिल होने को लेकर लगातार चर्चाओं था। मगर, 23 मार्च को शपथ ग्रहण में दोनों ही नाम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए गए। जिसके कुछ ही देर बाद मीडिया में ऋतु खंडूरी का नाम स्पीकर पद के लिए प्रस्तावित होने की बात सामने आई। जबकि शाम होने तक कुछ और विधायकों के इस पद के लिए लॉबिंग किए जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा।
अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी ने ऋतु खंडूरी और खजान दास का नाम स्पीकर पद के लिए प्रस्तावित किया है। दोनों ही विधायकों में एक को स्पीकर तो दूसरे को डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की बात कही जा रही है। पार्टी ऐसा कर महिला और दलित दोनों वर्गों के प्रतिनिधित्व का ख्याल रखने जैसा संदेश देना चाहती है। हालांकि नई सरकार में दोनों ही वर्गो से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
जानकारों की मानें, तो भले ही पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दो नामों का प्रस्ताव किया है, लेकिन ऋतु खंडूरी का पहला महिला स्पीकर बनना करीब-करीब तय है। खजान दास को विधानसभा उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा जा सकता है।