शहीदों के विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरतः समर
शहीद दिवस पर अखिल भारतीय नौजवान सभा और इप्टा का कार्यक्रम
ऋषिकेश। शहीद दिवस पर अखिल भारतीय नौजवान सभा और इप्टा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहीद ए आजम भगत, सिंह राजगुरू और सुखदेव को नमन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तीनों ही क्रांतिकारियों के विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
बुधवार को चंद्रेश्वरनगर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अंजली राजभर ने भगत सिंह का जीवन परिचय पढ़ा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कॉमरेड समर भंडारी ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों ही वैचारिक क्रांतिकारी थे। उन्होंने भारत के शोषण मुक्त भविष्य के लिए अपने जीवन का बलिदान किया। मगर, अफसोस कि उनके जीवन संघर्ष और विचारों से प्रेरणा लेने की बजाए आज सिर्फ उन्हें श्रद्धांजलि देने भर के लिए याद किया जाता है।
डॉ गिरधर पंडित ने आजादी के महायुद्ध में तीनों ही क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया। साथ ही उनके विचारों को मौजूदा समय में जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत बताई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम जोशी, बृजमोहन आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा छोटू भाई, आरएस भंडारी, महेंद्र सिंह वर्मा, गिरीश राजभर,हरिनारायण, अशोक थापा, आलोक गौतम, प्रबोध उनियल, धर्मानंद लखेड़ा, प्रमोद शर्मा, गोपालकृष्ण, राजपाल यादव, ओमप्रकाश निषाद, जगदीश कुलियाल, गोरखनाथ राजभर, विनोद कुमार ध्यानी, उदयभान, विनोद सेमल्टी आदि उपस्थित रहे।