देहरादून। उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा की क्लास में मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा प्रभारी तक हाजिर होंगे। नड्डा उनसे प्रदेश में पार्टी की स्थिति, संभावनाओं के अलावा दावेदारों के जमीनी हालात प्रर फीडबैक लेंगे। जिसके बाद मिशन 2022 के महारथियों को मैदान में उतारने पर फैसला लिया जाएगा।
रविवार को उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सह प्रभारी बलजीत सोनी आदि ने स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजद जेपी नड्डा सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से प्रदेश में पार्टी की स्थिति का ब्यौरा लेने के अलावा गढ़वाल मंडल की 41 प्रभारियों से संबंधित विधानसभाओं में पार्टी की जमीनी हालात को जानेंगे। इस दौरान मौजूदा विधायकों की परफारमेंस, दोबारा जीत की संभावनाएं, उनके प्रति जनता की राय आदि पर चर्चा होगी।
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार जेपी नड्डा के साथ विधानसभा प्रभारियों, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष की लगातार बैठकों में चर्चा से दावा करने वाले संभावित प्रत्याशियों छंटनी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद जेपी नड्डा दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से उत्तराखंड के सियासी हालातों और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे पर मौजूदा विधायकों और नए दावेदारों की नजर है। हर कोई अपने दावे को मजबूत मानकर चल रहा है। हालांकि फीडबैक और पार्टी को मिली सर्वे रिपोर्टस् में जमीनी हकीकत क्या निकल कर सामने आएगी, यह उन्हें टिकट मिलने और टिकट कटने पर ही पता चलेगा।