
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। दोनों ने ही प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है। दोनों दल रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को जुटाने तक में नाकाम साबित हुए हैं।
रविवार को मंसादेवी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इस दौरान डॉ. राजे सिंह योगी ने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान कहा कि प्रचंड बहुमत मिलने पर बीजेपी अपने वायदों को भूल चुकी है। मसला चाहे युवाओं को नौकरी का हो या बुनियादी सुविधाओं को जुटाने का, हर मोर्चे पर भाजपा फेल रही है।
डॉ. नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये, राज्य के नागरिकों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ ही बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थयात्रा का टिकट देगी। कहा आम आदमी पार्टी के सामने सिर्फ विकास ही मूल वायदा है।
नेगी ने दावा किया कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने इस सीट से आप को जीत दिलाने का मन बना लिया है। मौके पर दिनेश कुलियाल, सीता पयाल, उषा बुडाकोटी, सुषमा राणा, मंजू शर्मा, दिनेश कुलियाल, पूजा नेगी, चन्द्रमोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, लालमणि रतूड़ी, जयप्रकाश भट्ट, सुनील वर्मा, सुनील सेमवाल, चन्द्रप्रकाश क्षेत्री, अभिषेक थापा, मनमोहन नेगी, पंकज गुसाईं आदि मौजूद थे।