
देहरादून। उत्तराखंड की सियासत में फिर भूचाल की खबर है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अचानक मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कहकर बाहर निकल गए।
वही मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनके करीबी रायपुर विधानसभा से विधायक उमेश शर्मा कॉउ ने भी विधायकी छोड़ से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि अभी दोनों ही भाजपा नेताओं के इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ कल विधिवत तौर पर सरकार से किनारा कर लेंगे। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम का अगला पड़ाव कांग्रेस हो सकता है। दोनों ही नेताओं के कांग्रेस ज्वाइन करने की संभावनाएं बताई जा रही हैं। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के मंत्रिमंडल की बैठक को छोड़ने और उनके इस्तीफे को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।