Breaking News: इन्हें मिला प्रमोशन, बने सूचना और जिला सूचना अधिकारी
देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने 2 अनुवादकों और 8 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है। इस बाबत महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान की ओर से आदेश जारी किया गया है।
महानिदेशक सूचना की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पदोन्नत अनुवादकों और अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी के पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। विभागीय कोटे में की गई संस्तुति के आधार पर प्रमोशन के लिए उनका चयन किया गया।
इनमें दीपा रानी गौड़, दिनेश कुमार, गोविन्द सिंह बिष्ट, गिरिजा शंकर जोशी, अजनेश राणा, मनोज कुमार सती, वीरेन्द्र सिंह राणा, ज्योति सुन्दरियाल, अहमद नदीम और जानकी देवी का नाम शामिल हैं।
प्रमोटेड अधिकारियों को विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, केएस चौहान, उपनिदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां आदि ने बधाई दी है।