Breaking News: जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री धामी की यह नई मुहिम
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। इस मुहिम के तहत सीएम प्रत्येक सप्ताह दो दिन किसी एक जनपद में प्रवास कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को परखेंगे।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सीएम के प्रदेश के जनपदों में प्रत्येक सप्ताह प्रस्तावित दौरों को लेकर जिलाधिकारियों को संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है। बताया गया कि मुख्यमंत्री आने वाले समय में जनपदों में प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को किसी एक जनपद में प्रवास करेंगे।
इस दौरान संबंधित जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही उनका जमीनस्तर पर परीक्षण भी करेंगे। प्रवास में सीएम विभागीय अधिकारियों के साथ संबंधित विकास योजनाओं की प्रगति जानने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश भी देंगे।
बताया गया कि जनपदों के प्रस्तावित दो दिनी प्रवास अभियान के दौरान सीएम धामी स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी लेंगे।
बताया जा रहा है कि सीएम का यह अभियान राज्य में नई कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। प्रवास में सीएम जनता से रूबरू होने के साथ ही उनकी समस्याओं को भी जानेंगे।