Breaking News: आईएएस रामविलास यादव पहुंचे जेल
यादव पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप, विजिलेंस कर रही जांच
IAS Ramvilas Yadav: देहरादून। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी आईएसएस रामविलास यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ऑफिस में रामविलास से करीब 13 घंटे तक लंबी पूछताछ के दौरान उन्होंने किसी भी सवाल का सही से जवाब नहीं दिया। इससे पूर्व उत्तराखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव बुधवार को विजिलेंस के सामने पेश हुए थे। जहां उनसे करीब 13 घंटे लंबी पूछताछ हुई। हालांकि इस दौरान उनके द्वारा किसी भी सवाल का सही से जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद आज उन्हें विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया है।
बता दे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर कार्यरत रहे। पूर्व में यादव उत्तर प्रदेश सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव भी रह चुके है। इनके खिलाफ लखनऊ में एक व्यक्ति द्वारा आय से अधिक सम्पति रखने की शिकायत दर्ज की थी।
विजिलेंस टीम ने उनके लखनऊ, देहरादून और गाजीपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा। जिसमे सम्पति से संबंधी कई दस्तावेज मिले। जांच करने पर इनके खिलाफ आय से 500 गुना अधिक संपति मिली। इसके आधार पर सरकार ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
रामविलास यादव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण भी ली थी। लेकिन कोर्ट से उन्हें कोई रियायत नहीं मिल सकी। यादव को उनके राजनीतिक रसूख के लिए भी जाना जाता है। इसी कारण वे हमेशा जांच से बचते रहे।
बताया कि जा रहा है कि मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने के प्रयास विजिलेंस कर सकती है।