‘अग्निपथ’ के विरूद्ध सत्याग्रह में कांग्रेसी गाएंगे ‘बापू’ की रामधुन
ऋषिकेश। कांग्रेस एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार के दिन त्रिवेणीघाट में तीन घंटे का सत्याग्रह करेंगे।
प्रेस को जारी बयान में रमोला ने केंद्र सरकार पर अग्निपथ योजना के जरिए सशस्त्र बलों की परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करने का आरोप लगाया। कहा कि इससे उनका मनोबल टूटेगा। कहा कि इस योजना का देशभर में व्यापक विरोध हो रहा है। युवाओं में भी जबरदस्त आक्रोश है।
रमोला ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रहित के साथ ही सेना के गौरव की रक्षा को लेकर पहले दिन से इस योजना के खिलाफ है। 20 जून को कांग्रेस जंतर मंतर दिल्ली में सत्याग्रह कर चुकी है। अब प्रदेश कमेटी के निर्देश पर 27 जून 2022 को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक त्रिवेणी घाट स्थित आरती स्थल पर सत्याग्रह करेगी।
बताया कि इस दौरान अग्निपथ योजना के विरोध में आयोजित सत्याग्रह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रामधुन का संकीर्तन किया जाएगा।