उत्तराखंड

वनमंत्री सुबोध ने मासूम ‘आर्यन’ की मौत का लिया संज्ञान

मासूम को एक दिन पहले घर से उठा ले गया था गुलदार, मुआवजा देने के निर्देश

Guldar Attack Case: जनपद पौड़ी के बड़ेथ गांव में 5 वर्षीय आर्यन रावत पर एक दिन पहले गुलदार के हमले की घटना का वनमंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने स्वतः संज्ञान लिया। उनियाल ने तत्काल डीएफओ को मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजा देने और गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की ज्यूली पट्टी के बड़ेथ गांव में एक दिन पहले पांच वर्षीय आर्यन रावत पुत्र लाल सिंह रावत को गुलदार घर से उठा ले गया था। आज जिसका शव गांव से सटे जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला।

जानकारी सोशल मीडिया में आने पर वनमंत्री सुबोध उनियाल ने घटना का संज्ञान लेने के साथ ही दुःख जताया। वहीं, उनियाल ने फोन द्वारा डीएफओ पौड़ी से घटना का ब्यौरा लिया। साथ ही मृतक बालक के परिजनों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए।

इसके अलावा वनमंत्री ने जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए क्षेत्र में लगातार निगरानी करने, गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और क्षेत्र में गश्त बढाने के लिए भी निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button