सीएम धामी से मिला टैक्सी संचालकों का प्रतिनिधिमंडल
उत्तराखंड में ऑनलाइन कैब ओला-उबर के लाइसेंस रद्द करने की उठाई मांग
देहरादून। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम से प्रदेश में ऑनलाइन कैब ओला (OLA) और उबर (UBER) के लाइसेंस रद्द करने की मांग की।
महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को सौंपे ज्ञापन में ओला व उबर को प्रदेश में लाइसेंस मिलने से स्थानीय टैक्सी संचालकों को होने वाली आर्थिक परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने सीएम से ओला-उबर के लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार, गढवाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के सह सचिव रमेश सिंह रावत, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, सह सचिव सोमेंद्र बासु, जौलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी सर्विस के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, अशोक रावत, सुरेश लेखवार, मुकेश गौड शामिल थे।