हर तरह के ‘प्लास्टिक’ को हत्तोसाहित करने जरूरतः मुख्य सचिव
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/07/14-july-2022-dehradun-cs-meeting.jpeg)
Ban on Single Use Plastic: देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कहा कि राज्य में सिंगल यूज ही नहीं बल्कि हर तरह के प्लास्टिक को हत्तोसाहित करने की जरूरत है। इसके लिए आम आदमी को जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पेशल टास्क फोर्स को प्रतिबंध लागू कराने के निर्देश दिए।
सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की तीसरी बैठक हुई। उन्होंने जिलास्तरीय टास्क फोर्स को सिंगल यूज प्लास्टिक से संबंधित प्रतिबंध को लागू कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रतिबंध को क्रियान्वित कराने में प्लास्टिक उद्योग से जुड़े लोगों और व्यापारियों का सहयोग भी लिया जाए।
सीएस ने कहा कि कौन से प्लास्टिक बैन हैं और कौन से नहीं, इस पर छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स तैयार कर उनके माध्यम से संबंधित जानकारियां आम लोगों और व्यापारियों को दी जाए। स्कूलों को भी इस अभियान में शामिल कर बच्चों और उनके परिजनों को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाए।
मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए विकल्प को भी बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों के साथ योजनाएं तैयार की जाएं। विकल्पों पर अध्ययन कराया जाए, ताकि इसके विकल्पों के लिए सब्सिडी देकर बढ़ावा दिया जा सके।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, पीसीसीएफ विनोद कुमार, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकि, डॉ. पंकज कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।