श्यामपुरः नशे के कारोबार के खिलाफ ग्रामीण मुखर
बाईपास चौकी में पुलिस को सौंपा ज्ञापन, सांकेतिक धरने की चेतावनी
ऋषिकेश। ग्रामसभा श्यामपुर क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। बताया कि पुलिस को कई बार शिकायत के बाद भी क्षेत्र में नशे का व्यापार थम नहीं रहा है। चेताया कि कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में 30 जुलाई को सांकेतिक धरना दिया जाएगा। उसके बाद आगे आंदोलन पर विचार होगा।
बृहस्पतिवार को बैठक के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बाईपास पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा। बताया कि क्षेत्र में शराब, स्मैक और ड्रग्स का धंधा लगातार फल-फूल रहा है। जिसकी शिकायतें कई बार पुलिस और प्रशासन से की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।
उनका कहना था कि नशे के व्यापार पर अंकुश नहीं लगने से खासकर युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में बर्बाद हो रही है। जिसका असर संबंधित परिवारों और समाज भी पर पड़ रहा है। बताया कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण 30 जुलाई को सामुहिक रूप से सांकेतिक धरना देंगे। इसके बाद आगे आंदोलन की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।
मौके पर पूर्व बीडीसी सतेंद्र पंवार, कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, दिनेश पंवार, धर्मपाल जेठुडी, अनिल रतूड़ी, पवन रावत, संदीप गोस्वामी, अनिल पुंडीर, आशीष राणा, विक्रम जेठूड़ी, पुरूषोत्तम रावत, धर्मपाल असवाल, प्रवेश रावत आदि मौजूद थे।