चंपावत: CM धामी की फ्लीट के रास्ते में गिरा पेड़, सुरक्षित- Video
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्लीट के रास्ते में आंधी और भारी बारिश के चलते भारी भरकम पेड़ गिरने की खबर है। बताया जा रहा है कि चंपावत में कार्यक्रमों से खटीमा लोटते समय पेड़ घटनास्थल पर सीएम की फ्लीट के पहुंचने से कुछ देर पहले गिरा। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपनी विधानसभा चंपावत के दौरे पर थे। चंपावत में उन्होने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। साथ ही विधानसभा के लिए कई घोषणाएं भी की।
कार्यक्रमों बाद जब सीएम धामी सड़क मार्ग से खटीमा के लिए निकले, तभी क्षेत्र में भारी बारिश के साथ ही आंधी भी चलने लगी। जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ों के साथ ही बिजली के पोल और तारें गिरने की जानकारी आई है।
इसबीच सीएम धामी की कारों का काफिला भी गुजरा। जिसके रास्ते में एक जगह भारी भरकम पेड़ गिरा हुआ दिखा। बताया जा रहा है कि विशालकाय पेड़ काफिले के वहां पहुंचने से पहले गिर। जिसके बाद इस स्थान पर सीएम की फ्लीट को सुररिक्षत तरीके से निकाला गया।
हालांकि तेज बारिश इस दौरान भी जारी थी। सीएम के काफिले के सुरक्षित गंतव्य की ओर निकलने पर स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।