Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच राज्य के विकास पर चर्चा की गई। जिस पर राजनाथ सिंह ने योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग का भरोसा दिया।
बृहस्पतिवार को नई दिल्ली दौरे के दौरान सूबे के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा व निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की। खासकर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड राज्य के मौजूदा हालातों से उन्हें अवगत कराया।
उनियाल ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में विकास योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है। कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हर संभव कोशिशें जारी रखेगी।