अवैध प्लॉटिंग मामले में DM का एक्शन, 4 सस्पेंड
Dehradun News: देहरादून। राजपुर रोड पर अवैध प्लॉटिंग और भूमि कटान के मामले में जिलाधिकारी सोनिका ने सख्त एक्शन लिया है। मौके का स्थलीय निरीक्षण के बाद डीएम ने जिला खनन अधिकारी, भूगर्भ वैज्ञानिक और दो सुपरवाइजर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी सोनिका ने एक शिकायत पर राजपुर रोड स्थित अवैध प्लाटिंग स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर संबंधित अधिकारियों को तलब किया। प्रथम दृष्टया डीएम ने इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही पायी। जिसके बाद उन्होने तत्काल निर्माण कार्यों को ध्वस्त कराया।
डीएम ने लापरवाह अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। जिनमें जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह, भूगर्भ वैज्ञानिक अनिल कुमार, एमडीडीए के दो सुपरवाइजर प्यारेलाल और महावीर सिंह शामिल हैं। वहीं संबंधित के खिलाफ थाना डालनवाला में केस दर्ज भी कराया गया है।