पौधरोपण के साथ संरक्षण पर भी देना होगा ध्यानः राजे नेगी
राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा का राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी के पास पौधरोपण कार्यक्रम
Rishikesh News: ऋषिकेश। राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खदरी खड़कमाफ पौधारोपण किया गया। इस दौरान आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया।
रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम के तहत कॉलेज के आसपास की जमीन पर फलदार, छायादार और औषधीय पौधे रौपे गए। मौके पर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए उपयोगी होने के साथ ही धरती का धरती का गहना भी हैं। हमें पौधरोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
प्रदेश महासचिव सीता पयाल ने कहा कि पेड़ों के महत्व को जानने के बाद भी आम लोगों में उनके प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखती। आने वाली पीढ़ी को इसके नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण को बढ़ावा देना चाहिए।
मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम जोशी, पर्यावरण प्रेमी विनोद जुगरान, सीता नेगी, कमला नेगी, पुष्पा ध्यानी, राजेश्वरी चौहान, भूमा चौहान, रामरतन रतूड़ी, उत्तम सिंह असवाल, आलोक चन्दोला आदि मौजूद थे।