उत्तराखंडयात्रा-पर्यटनहादसा

Breaking News: घांगरिया क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटना, नाला उफनाया

फूलों की घाटी में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, हेमकुंड साहिब यात्रा रोकी

हेमकुंड साहिब के मध्य पड़ाव घांगरिया से कुछ दूर फूलों की घाटी की तरफ बादल फटने (Cloud Burst) जैसी खबर है। जिसके चलते फूलों की घाटी में बरसाती नाले में उफान से एक पुलिया बह गई। जिसके कारण यहां फंसे 100 से अधिक यात्रियों को एसडीआरएफ (SDRF) ने सुरक्षित निकाल लिया है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की यात्रा को रोक दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को हेमकुंड साहिब (Hmekuad Sahib) क्षेत्र में भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी (Vally Of Flower) में एक बरसाती नाले का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। नाले में उफान के कारण घाटी के पैदल रास्ते में एक पुलिया बह गई। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने यात्रियों को रेस्क्यू किया। यात्रियों को सुरक्षित गोविंदघाट पहुंचा दिया गया है।


इस घटना में कहीं से भी फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जरूर हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाले यात्रियों को गोविंदघाट में ही रोक दिया है।

डीआईजी एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल के अनुसार हेमकुंड साहिब से लौट रहे यात्री ढूंढा के नए पुल से वापस आ सकते हैं। वही हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button