
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट (4th Candidate List) भी जारी कर दी है। जिसमें 10 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी अब तक 70 में से 61 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अब 9 विधानसभा सीटें शेष रह गई, जिनपर ऐलान होना है। प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को परिणाम आएंगे।
चौथी सूची में घोषित नाम
बदरीनाथ – भगवती प्रसाद मंडोली
कर्णप्रयाग – दयाल सिंह बिष्ट
रुद्रप्रयाग – किशोरी नंदन डोभाल
नरेंद्रनगर – पुष्पा रावत
प्रतापनगर – सागर भंडारी
चकराता (ST)- दर्शन डोभाल,
हरिद्वार – संजय सैनी
रुड़की – नरेश प्रिंस
पिथौरागढ़ – चंद्रप्रकाश पुन्हेड़ा
गंगोलीहाट (SC) – बबिता चंद