ऋषिकेश
स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला में भव्य रूप से मनाई जाएगी छठ पूजा

ऋषिकेश। सार्वजनिक छठ पूजा समिति इस वर्ष भी छठ महापर्व को भव्यता के साथ मनाएगी। समिति ने बैठक कर तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
समिति अध्यक्ष भरत लाल ने बताया कि छठ पूजा इस बार विशेष साज-सज्जा और आकर्षक झांकियों के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आयोजन कमेटी बनाई गई है। साथ ही पदाधिकारियों और सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। साथ ही समिति के सदस्य सामूहिक रूप से छठी मैया की पूजा करेंगे। बैठक में उपाध्यक्ष अनिल तिवारी व संजय मिश्रा, सचिव शिवचंद्र राय, सहसचिव दीपक प्रजापति, कोषाध्यक्ष आनंद प्रजापति आदि मौजूद रहे।