
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक दिन पहले ही 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसकी घोषणा के साथ ही कई सीटों पर असंतोष की आग भड़क उठी। अब चर्चा है कि पार्टी इन 11 में से 4 विधानसभा सीटों के कैंडिडेट में बदलाव कर सकती है। जिनमें 1 सीट ऋषिकेश की भी बताई जा रही है।
बता दें कि कांग्रेस की कल की जारी लिस्ट में डोईवाला, ऋषिकेश, लालकुआ और कालाढूंगी में सबसे अधिक विरोध के स्वर सामने आए हैं। आज हालात ये रहे कि दिनभर टिकट से वंचित दावेदारों के असंतोष की खबरें मीडिया की सुर्खियों में रही।
ऋषिकेश सीट की बात करें तो कल रात से ही विरोध के स्वर गूंजने लगे थे। आज दोपहर बाद श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित बैठक में कई दावेदार एक साथ दिखे। उन्होंने पार्टी के फैसले से अपनी असहमति जताई। साथ ही सामूहिक निर्णय लिया कि वे अपनी बात को वरिष्ठ नेताओं के सामने रखेंगे। बैठक के बाद कई दावेदार शाम तक राज्यस्तरीय लीडरशिप से मिलने देहरादून पहुंच चुके थे।
अब मीडिया में इस बात की चर्चा है कि पार्टी सबसे ज्यादा विवादित इन 4 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को बदल भी सकती है।
इन सीटों पर पार्टी ने मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला, संध्या डालाकोटी और महेंद्र पाल सिंह का नाम घोषित किया है।