
देहरादून। UKSSSC Paper Leak प्रकरण में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब तक इस मामले में 19 लोगों की अरेस्ट किया जा चुका है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसटीएफ ने आज नौगांव उत्तरकाशी से अंकित रमोला को गिरफ्तार किया। अंकित को टीम नौगांव से देहरादून ले आई है। जहां उससे यूकेएसएसएससी के जुड़े प्रकरण पर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले में अंकित रमोला को पूछताछ के बाद मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
यह बात भी सामने आई कि इससे पूर्व गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत से मिले साक्ष्यों तहत कुछ छात्रों और शिक्षक तनुज शर्मा को अरेस्ट किया गया था।