ऋषिकेश

ले. कमांडर वर्तिका जोशी का तीर्थनगरी में अभिनंदन

नौसेना के तारिणी अभियान दल की लीडर वर्तिका सेवानिवृत्त होकर घर लौटी

Rishikesh News: ऋषिकेश। तारिणी पाल नौका से दुनिया की सागर परिक्रमा करने वाली टीम की लीडर लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी (Vartika Joshi) सेवानिवृत्त हो गई हैं। घर लौटने पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में वर्तिका का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।


बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy) में मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी का उग्रसेननगर स्थित ऋषि एवेन्यू रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा जोरदार स्वागत किया। सोसायटी अध्यक्ष पूर्व उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. एनपी माहेश्वरी और समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने वर्तिका को पुष्पगुच्छ, शॉल और भगवत गीता भेंट की।


डॉ. नेगी ने बताया कि वर्ष 2010 में नोसेना अधिकारी बनी वर्तिका ने करीब एक दशक के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की। वर्ष 2017 में वह भारतीय नौसेना के नाविका सागर प्रक्रिमा अभियान के छह सदस्यीय दल की लीडर रही। पाल नौका आइएनएसवी (इंडियन नेवल सेलिंग वेसल) तारणी से इस दल ने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया था।


बताया कि वर्तिका को अब तक नौसेना मेडल, साहसिक खेल पुरस्कार, नारी शक्ति पुरस्कार समेत कई सम्मान मिल चुके हैं। स्वागत कार्यक्रम के दौरान वर्तिका के पिता सेवानिवृत्त प्रो. प्रदीप जोशी, मां प्रो. अल्पना जोशी, दिलबर सिंह रावत, डॉ. गौरव भल्ला, वीपी सिंह, संदीप सक्सेना, एससी गुप्ता, नेहा भल्ला, एके सिंह, जेपी बहुखंडी, हरिप्रसाद कपटियाल, बीआर गुलियानी, अंकुर टिबरवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button