Breaking Uttarakhand: दो IAS अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारियां
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/08/reshuffle-Uttarakhand.jpg)
Reshuffle: देहरादून। शासन ने आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। उन्हें तत्काल नए पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, निर्वाचन अधिकारी रही सौजन्या को उनके पास मौजूद जिम्मेदारियों से अवमुक्त कर दिया गया है।
अपर सचिव सुमन सिंह वाल्दिया द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आईएएस दिलीप जावलकर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही उनके पुराने विभाग वित्त और नागरिक उड्डयन को भी यथावत रखा गया है।
वहीं, आईएएस शैलेश बगोली को आईटी और विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। उनके पास भी पुराने दायित्व सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्रिपरिषद (गोपन), कृषि एवं कृषक कल्याण व उच्च शिक्षा भी रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रही आईएएस सौजन्या को सचिव निर्वाचन, वित्त, सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से अवमुक्त कर दिया गया है।