UKSSSC Paper Leak: यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में हररोज गिरफ्तारियों के साथ ही नए खुलासे भी हो रहे हैं। एसटीएफ की गिरफ्त में आए एक शिक्षक ने जहां इस मामले के कई राज उगले हैं। वहीं पेपर लीक की अहम कड़ी माने जा रहा उत्तरकाशी का एक जिला पंचायत सदस्य भी शिकंजे में आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ की गिरफ्त में आए जनपद उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ मोरी के शिक्षक तनुज शर्मा ने पूछताछ में इस मामले को लेकर कई राज एसटीएफ के सामने खोले हैं। जिसके आधार पर एसटीएफ इस प्रकरण की परत दर परत खोलने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि अभी गैंग के और कई लोगों का शिकंजे में आना बाकी है।
उधर, आज हिमाचल भागने की फिराक में मोरी ब्लॉक उत्तरकाशी के निवासी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह पुलिस ने आरोकोट बॉर्डर पर हिरासत में लिया है। हाकम से पूछताछ की कवायद भी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि उसके द्वारा कई युवाओं से पैसे लेकर यूकेएसएसएससी का पेपर लीक किया गया। उसका अन्य भर्तियों में भी हाथ हो सकता है।
एसटीएफ यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अभी तक 17 गिरफ्तारियां कर चुकी है। जिनमें सचिवालय के दो अधिकारी भी शामिल हैं। पेपर लीक मामले के तार यूपी तक जुड़े हुए हैं। एसटीएफ के अनुसार इस मामले का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जाएगा।