देहरादून। सारथी विहार स्थित प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन में सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। विद्यालय के नन्हें मुन्हें बच्चे तिरंगा लेकर क्षेत्र में प्रभात फेरी भी निकालेंगे।
प्रधानाध्यापक कविता मैठाणी ने बताया कि आजादी 75 वें वर्ष में देश के साथ ही प्राथमिक संस्कृत विद्यालय भी अमृत महोत्सव मनाने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर चुका है। बताया कि विद्यालय में सहायक निदेशक शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल बतौर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अलावा विद्यालय के नन्हें मुन्हों के द्वारा क्षेत्र में प्रभात फेरी और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए विद्यालय परिवार बेहद उत्साहित है। उन्होंने विद्यालय में ध्वजारोहण के लिए डॉ. घिल्डियाल द्वारा आमंत्रण स्वीकार करने पर आभार भी जताया।
उधर, डॉ. धिल्डियाल ने बताया कि उन्हें कई विद्यालयों और महाविद्यालयों की ओर से स्वतंत्रता दिवस का आमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने नन्हें-मुन्हें बच्चों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त प्राथमिक विद्यालय में जाना स्वीकार किया। कहा कि उनका प्रयास शिक्षा के आधार को मजबूत करना है।