Breaking: भारी बोल्डर गिरने से दबे दो बाइक सवार, मौत
Karnaprayag : पहाड़ों में बारिश का कहर दिखने लगा है। आज कर्णप्रयाग क्षेत्र में चटवापीपल के पाए पहाड़ी से अचानक गिर भारी भरकम बोल्डर की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ ने मौके से दोनों शवों को बरामद किया।
शनिवार को कर्णप्रयाग पुलिस से एसडीआरएफ को चटवापीपल में पहाड़ी से गिर बोल्डर की चपेट में एक मोटरसाइकिल के आने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम तत्काल मूव कर मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के साथ टीम ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से चट्टान के नीचे दबे बाइक सवारों को बाहर निकाला। दोनों लोग बदरीनाथ धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
चटवापीपल के पास बोल्डर के नीचे दबे दोनों लोगों की पहचान निर्मल शाही (36) और सत्यनारायण (50) दोनों निवासी हैदराबाद के रूप में हुई। एसडीआरएफ ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया।