एफआईआर की धमकी पर भड़का छात्रों का गुस्सा
श्रीदेव सुमन कैंपस में छात्र-छात्राओं का नारेबाजी के साथ प्रदर्शन

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन कैंपस पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी पर छात्रों का गुस्सा भड़क गया। कैंपस में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान प्रवेश प्रक्रिया भी प्रभावित हुई। छात्रों ने प्राचार्य पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कहना था कि प्राचार्य द्वारा प्रशासन को छात्र-छात्राओं के मसलों के बीच लाने का छात्रसंघ पूरजोर विरोध करता है। छात्रों के हितों के लिए छात्रसंघ हर लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है। छात्रों ने वीसी से इस मसले को हल करने की मांग की है।
मौके पर छात्र नेता नेता हिमांशु जाटव, अनिरुद्ध शर्मा, संजीत कुमार, ऋषभ जैन, रोहित सोनी, आयूष चौहान, राजू, विनीत रतूड़ी, रोहित नेगी, अनुज पाल, अब्दुल, साक्षी तिवारी, सिमरन अरोड़ा, गरिमा, यश अरोड़ा, नितीश चमोली, मोहित मौर्य, अमन पांडेय, निशांत बागड़ी, कुनाल वाल्मीकि, आकाश उनियाल, विशाल भारती आदि मौजूद थे।