स्वयंसेवियों ने जाने कूड़ा निस्तारण के तौर तरीके
राइंका आईडीपीएल में एनएनएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में एनएसएस प्रकोष्ठ और अविरल प्रोजेक्ट टीम हरिद्वार की ओर से शिविर आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में स्वयंसेवियो ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। बौद्धिक सत्र में वेस्ट मैनेजमेंट विषयक कार्यशाला आयोजित हुई।
बौद्धिक सत्र में अविरल टीम के राहुल और मृदुला ने कूड़े के निस्तारण के तरीकों की जानकारी दी। बताया कि कूड़े को तीन कूड़ेदान में अलग-अलग एकत्र करना चाहिए। जैविक कूड़ा हरे डस्टबिन में, अजैविक कूड़ा नीले में और हानिकारक कूड़ा लाल डस्टबिन में रखना चाहिए। बताया कि जैविक कूड़े से हम स्वयं भी खाद बना सकते हैं। जबकि अजैविक कूड़े को रिसाइकलिंग के बाद उससे सामान तैयार किया जा सकता है। हानिकारक कूड़ा निस्तारण केंद्र में भेजना चाहिए। पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्ष्ण के लिए कूड़ा कभी भी खूले में या जंगलों में नहीं डालना चाहिए।
इस अवसर पर टीम द्वारा कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानाचार्य रमाशंकर विश्वकर्मा, एनसीसी अधिकारी इंदू नेगी, सरोज लोचन, मनोज कुमार गुप्ता, ललित मोहन जोशी, सुशील सैनी, सुशील रावत आदि मौजूद थे।