राज्य निर्माण सेनानियों की 11 सदस्यीय समिति गठित
ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति और आंदोलनकारी मंच ने कोविड गाइडलाइन और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के चलते प्रस्तावित बैठक स्थगित कर 11 सदस्यीय उत्तराखंड शहीद स्मारक संचालन समिति का गठन किया।
समिति के मीडिया प्रभारी गंभीर सिंह मेवाड़ ने यह जानकारी दी। बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो चुकी है। दूसरा कोरोना महामारी के फिर से बढ़ने से शासन-प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है। जिसके चलते आंदोलनकारी संगठनों ने अपनी प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया है।
बताया कि अब उत्तराखंड शहीद स्मारक के संचालन और आगामी बैठकों के निर्धारण के लिए संघर्ष समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने 11 सदस्यीय समिति गठित की है। जिसमें राज्य निर्माण सेनानी संजय शास्त्री, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, ओम रतूड़ी, मुन्नी ध्यानी, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी कंडवाल, बलबीर सिंह नेगी, उर्मिला डबराल को विशेष सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।