
रायवाला। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस ने जागरूकता के साथ ही लोगों को मास्क बांटे। वहीं, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में 75 लोगों का चालान काटा।
जानकारी के मुताबिक रायवाला पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देशों के तहत कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके लिए थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी ने अधीनस्थों को बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने रायवाला, छिद्दरवाला और हरिपुरकलां क्षेत्र में व्यापारियों को दुकानों में कोविड-19 से जुड़े सावधानी के बाबत बैनर आदि लगाएं। साथ ही मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग करें। बताया कि उल्लंघन की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक ही दुकानें खोलने को कहा गया है।
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान थानाध्यक्ष पुजारी ने बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के मामले में 75 लोगों पर चालान की कार्यवाही की गई। साथ ही उन्हें मास्क भी दिए।
पुलिस टीम में एसआई लक्ष्मी जोशी, रचना देवरानी, धनंजय सिंह, कुशल सिंह, नीरज त्यागी, ज्योति प्रसाद उनियाल, कांस्टेबल राजीव कुमार, रविन्द्र पाल, विनोद चौधरी, प्रवीण नेगी, सुबोध नेगी, कृष्ण प्रकाश शामिल थे।