
ऋषिकेश। उड़ीसा में राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ी इमरान का स्वागत कर खेलप्रेमियों हौसला अफजाई की।
इसबीच एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि इमरान ने गुरबत मे रहने के बावजूद साबित कर दिया कि प्रतिभा को गरीबी भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। इमरान ने ग़रीबी के बावजूद शिक्षक नागेश राजपूत के प्रयासों से खुद की प्रतिभा को निखारा। कहा कि हमें छोटे से शहर के इस होनहार को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि एक दिन वह खुद के साथ हमारे क्षेत्र का भी नाम रोशन करे।
खो-खो प्लेयर इमरान ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का श्रेय अपने परिवार और शिक्षक नागेश राजपूत को दिया। साथ ही एक दिन मेडल जीतने का विश्वास भी जताया।
इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल, प्रिंस सक्सेना, गौरव यादव, लक्ष्मी कुलियाल, हिमांशु जाटव, आदित्य झा आदि मौजूद थे।