उत्तराखंडदेशसियासत

PM के दौरे की तैयारियां जांचने एम्स पहुंचे CM

अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्थाएं समय से पूरा करने के निर्देश

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश दौरे एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ अधिकारियों को पीएम के प्रोटाकॉल के तहत व्यवस्थाओं को निर्धारित समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। मीडिया से बोले पीएम नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड आगमन राज्य के लिए लाभकारी होगा।

प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरूवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में देशभर में स्थापित 162 ऑक्सीजन प्लांट्स का स्थलीय और वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। उनके दौरे को मद्देनजर एम्स में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी चाकचौबंद कर लिया गया है। एसपीजी समेत तमाम फोर्स एम्स पहुंच गई है।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी व्यवस्थाओं के मुआयने के लिए बुधवार को अचानक ही एम्स पहुँचे। धामी ने आयोजन स्थल के अलावा ऑक्सीजन प्लांट और पीएम के आवागमन के संभावित रास्तों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बाबत विस्तृत जानकारी ली। निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। साथ ही प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने को कहा। कहा कि व्यवस्थाओं को कोविड-19 के अनुसार सुनिश्चित भी करें।

मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बोले पीएम नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड आगमन सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव के चलते ही राज्य को ऑलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन, उडान योजना, केदारनाथ पुनर्निर्माण की सौग़ात मिली है। कहा कि पीएम के आने से हमें जनसेवा के लिए नई ऊर्जा मिलती है।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव सूचना पंकज पांडेय, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, डीएम डॉ. आर राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button