ऋषिकेश

नशीली वस्तुओं की अवैध बिक्री पर मंत्री के सख्त निर्देश

Rishikesh : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न विषयों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता की। उन्होंने पुलिस को विधानसभा क्षेत्र में कानून, ट्रैफिक व्यवस्था, मादक पदार्थों की अवैध बिकी, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का सत्यापन, अतिक्रमण, आस्थापथ की संपत्ति को नुकसान आदि पर आवश्यक कदम उठाने को कहा।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में बुधवार को बैठक में अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सीएम के निर्देश हैं, मगर तीर्थनगरी के बावजूद ऋषिकेश में खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। उन्होंने शराब की होम डिलीवरी और बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर नाराजगी भी जताई।

अग्रवाल ने कहा कि आस्था पथ पर नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों का जमघट देखने को मिलता है। जिससे आस्था पथ की संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है। आए दिन लोग यहां पालतु जानवर, मोटर साइकिल, साइकिल लेकर पहुंचते है। उन्होंने आस्थापथ पर नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने ट्रैफिक को लेकर सड़क पर सफेद पट्टी के बाहर खड़े वाहन, अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। वाहन यूनियन के लोगों से समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जाए। गर्ल्स कॉलेजों के बाहर मनचलों पर नजर रखी जाए। वरिष्ठ नागरिकों की समस्या सुनने के लिए नियमित पुलिस अभियान चलाएं। थाना आने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिकों केघर जाकर पुलिस समस्या जानें।

मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को त्रिवेणीघाट, मुख्य बाजार, एम्स रोड आदि में सत्यापन अभियान चलाने को कहा। मौके पर एसपी देहात लोकजीत सिंह, सीओ पुलिस संदीप नेगी, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, चौकी इंचार्ज एम्स बिनेश कुमार, श्यामपुर पंकज कुमार, आईडीपीएल ज्योति प्रसाद उनियाल, बस अड्डा नवीन नगवाल, हरिपुरकलां विनय शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button