उत्तराखंडलोकसमाजविविध

नागरिकों को दी अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी

श्यामपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित

रायवाला (शिखर हिमालय)। आजादी के अमृत महोत्व के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल श्यामपुर में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (सिविल जज सीनियर डिविजन) नेहा कुशवाहा और एसडीएम ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय उपस्थित रहे।।

मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नेहा कुशवाहा ने नागरिकों को उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी दी। कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण पूरे देश मे जिला व तहसील स्तर पर महिलाओं, पुरुषों व नाबालिग बच्चों, खासकर अपराध पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम कर रहा है। इसमें महिला अपराध, बाल यौन शोषण, शिक्षा का अधिकार, बाल मजदूरी को रोकने, घरेलू हिंसा से बचाव आदि विषय शामिल हैं।

शिविर में उपजिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय ने प्रशासनिक स्तर पर पीड़ितों को दी जाने वाली सरकारी सहायताओं की जानकारी दी। इस दौरान समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पशुपालन, अल्पसंख्यक और विद्युत विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।

मौके पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी डोईवाला महेश प्रताप सिंह, उपखंड अधिकारी ऊर्जा निगम प्रवीण सिंह, पशु चिकित्साधिकारी श्यामपुर सपना बिष्ट, विद्यालय के निदेशक केशव मोहन अग्रवाल, संजय कुकशाल, प्रधानाचार्य डॉ. तनुजा पोखरियाल, स्वाति पाण्डेय, सीखा भंडारी, डॉ. संगीता शर्मा, एसएल जोशी, श्यामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा, लेखपाल सतीश चन्द्र जोशी, पीएलवी सूरजमणि सिलस्वाल, मीनाक्षी कपरुवान, ममता रमोला, निशा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button