
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर एसबीएम इंटर कॉलेज में ‘मेरे सपनों का उत्तराखंड’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने आकर्षक पोस्टर भी बनाए।
मंगलवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एनएसएस द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निबंधों के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के संदर्भ में अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि राज्य को पाने के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी। उत्तराखंड राज्य एक संघर्ष का प्रतीक है।
मेजर रावत ने कहा कि राज्य गठन का मूल उद्देश्य पहाड़ों से पलायन को रोकना और बुनियादी सुविधाएं देना है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत राज्य गठन के बाद शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा और सड़क आदि क्षेत्रों में विकास के हालात पर जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, रेडक्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल, नीलम जोशी, रेखा बिष्ट, पूजा आदि उपस्थित रहे।