ऋषिकेशहादसा

हादसाः निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरी, 5 घायल

जीवनीमाई रोड स्थित छोटी सब्जी मंडी की घटना, घायल अस्पताल में भर्ती

Rishikesh News: ऋषिकेश। जीवनी माई रोड स्थित छोटी सब्जी मंडी में एक निर्माणाधीन भवन की दीवार अचानक ही भरभराकर गिर गई। जिसके चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शाम के वक्त अचानक मौसम बदलने से तेज आंधी और बारिश होने लगी। तभी जीवनी माई रोड पर स्थित फुटकर सब्जी मंडी में एक भवन की दीवार भरभराकर गिर गई। इस दौरान मंडी में मौजूद 5 लोग चोटिल हो गए। दीवार गिरते ही सब्जी मंडी में अफरातफरी मच गई। आननफानन में आसपास के लोगों ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी स्थित सत्यनारायण खटला मंदिर की तीसरी मंजिल पर इनदिनों निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसकी एक दीवार आज शाम अचानक गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान मंडी में ज्यादा भीड़ नहीं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button