Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने परिवार के साथ केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन और पूजा-अर्चना की।
थल सेनाध्यक्ष रविवार सुबह लगभग करीब 9 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। भगवान केदारनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर केदार मंदिर के पुजारी टी गंगाधर लिंग, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला ने थलसेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।
बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे इनदिनों उत्तराखंड में हैं। शनिवार को उन्होंने राजय में सेना की फारवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का जायजा लिया था।