योग प्रशिक्षकों का रोजगार सुनिश्चित करे सरकारः राजे नेगी
Rishikesh News: ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने राज्य सरकार से योगा प्रशिक्षकों के रोजगार को सुनिश्चित करने की मांग की है। कहा कि दो साल कोरोना महामारी के बाद राज्य में तीर्थाटन और पर्यटन भले ही पटरी पर लौट आया है, लेकिन योग प्रशिक्षक आज भी बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश है।
डॉ. राजे सिंह नेगी ने जारी बयान में कहा कि 21 जून को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में योग के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस दिन विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री सभी योगासन करेंगे और उनका संचार माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। मगर, योग में रोजगार को लेकर कोई पहल शायद ही करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें योग के जरिए अब तक उत्तराखंड में अपनी ब्रांडिंग करती रही हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने राज्यभर के करीब 60 हजार योग प्रशिक्षकों की सुध नहीं ली। जो कि कोरोनाकाल के बाद बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।
नेगी ने बताया कि योग को विद्यालयी शिक्षा में शामिल करने और योग शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षकों के संगठन पिछले डेढ़ दशक में पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन उनके हिस्से रोजगार की जगह सिर्फ आश्वासन ही आए हैं।
महासभा अध्यक्ष ने कहा कि योग की वैश्विक राजधानी कहे जाने वाले ऋषिकेश में भी बड़ी संख्या में योगाचार्य रोजगार को लेकर असमंजस में हैं। योग दिवस के कार्यक्रमों से भी उन्हें जोड़ने के कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जिसे दुर्भाग्यपुर्ण ही कहा जाएगा।
डॉ. नेगी ने राज्य सरकार से योग कैपिटल ऋषिकेश समेत राज्य भर के तमाम योगाचार्यों की समस्याओं को दूर करने और उन्हें समुचित रोजगार देने की मांग उठाई।