Crime: STF ने की 5 लाख की हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार
एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के साथ संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी, सहयोगी चाचा फरार
Crime News: देहरादून। उत्तराखंड STF और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स (ATTF) को आज बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने संयुक्त अभियान में मेहूवाला इलाके से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर से 115 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत 5 लाख से अधिक बताई गई है। कार्रवाई के दौरान एक फरार हो गया।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) आज पटेलनगर अंतर्गत मेहूवाला में एक घर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी राकिब (21) के पास से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई। टीम को उसके घर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और हजारों की नकदी मिली। हालांकि मौका देखकर उसका सहयोगी और चाचा राशिद उर्फ तौकीर अली फरार होने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
एसटीएफ के मुताबिक मेहूवाला का निवासी राकिब 2021 में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। जबकि, राशिद के खिलाफ कई जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में ये भी सामने आया है कि राकिब वकील की फीस और अपने खर्च निकालने के लिए अपने चाचा राशिद के साथ मिलकर देहरादून के अलग-अलग इलाकों में स्मैक और हेरोइन सप्लाई करता था।