ऋषिकेश। ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने मतदान में भागीदारी के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया। दावा किया कि जनता ने इसबार ऋषिकेश विधानसभा में ‘परिवर्तन’ के लिए वोट किया है। साथ ही कहा कि परिणाम जो भी आए, वह हमेशा आमजन के हितों के लिए काम करते रहेंगे।
गुरुवार को खदरी में कांग्रेस के आभार कार्यक्रम में प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि 14 फरवरी के दिन मतदान में प्रतिभाग करने वाले मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी और स्वयं वह आभार व्यक्त करते हैं। कहा कि आमजन से मिले रुझान के मुताबिक इसबार विधानसभा ऋषिकेश के नागरिकों का वोट 15 सालों की निष्क्रयता के खिलाफ गया है।
रमोला ने स्थानीय ग्रामवासियों का अभार जताते हुए कहा कि उनका वोट व्यर्थ नहीं जाएगा। 10 मार्च को परिणाम जो भी आए मैं हमेशा आपके सेवक के तौर पर काम करता रहूंगा। दावा किया कि इसबार ऋषिकेश के साथ ही प्रदेश की सत्ता में भी बदलाव तय है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है।
इस मौके पर बीडीसी विनोद चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इसबार कांग्रेस को क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिला है। जनता ने ऋषिकेश के विकास के लिए वोटिंग की है। कांग्रेस की जीत पर हम 10 मार्च को विजय जुलूस निकालने को तैयार हैं।