
Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड जनएकता पार्टी के युवा प्रत्याशी कनक धनाई ने दावा किया कि उन्हें मिल रह व्यापक जनसमर्थन से राष्ट्रीय पार्टियों की नींद हराम हो चुकी है। क्षेत्रीय जनता इसबार उनके पक्ष में आ चुकी है। कहा कि वह जीते तो ऋषिकेश विधानसभा में विकास को सही मायने में धरातल पर उतारा जाएगा।
बुधवार को उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने बारिश की परवाह न करते हुए श्यामपुर, खैरी खुर्द और ऋषिकेश में जनसंपर्क किया। इसके बाद उन्होंने वीरपुर खुर्द में आयोजित एक सभा में जनता ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान क्षेत्र में कनक धनाई के प्रति लोगों में जबरदस्त रुझान दिखा।
सभा में कनक ने लोगों को अपने घोषणापत्र ‘पांच साल पांच वादे’ की जानकारी दी। साथ ही पिछले 20 वर्षों में ऋषिकेश के विकास की असल स्थिति भी सामने रखी। कहा कि बदलाव के बिना ऋषिकेश का अपेक्षित विकास संभव नहीं है। जनता ने भी उनके पक्ष में समर्थन की बात कही।
इसबीच प्रधान बबीता कश्यप ने कनक धनाई को बेहतर प्रत्याशी बताते हुए उनके साथ जनता के जुड़ने की बात कही। कहा कि उनकी जीत तय है। जिसकी चर्चा ऋषिकेश के चप्पे-चप्पे में सुनी जा सकती है। प्रधान ने जनता से भी कनक के पक्ष में वोट करने की अपील की।
मौके पर देवेंद्र पहलवान, चन्द्रभान कश्यप, रुबि कश्यप, कुंवर ऋषि, छोटू सागर, मुकेश कश्यप, सोमपाल कश्यप, बालेश, रामबीर, सोनू राजभर, सोहन, मिथलेश्, सुनीता कश्यप, डोली कश्यप, बबलू, रविन्द्र आदि के अलावा उजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।