ऋषिकेश

Rishikesh: नगर निगम से नामांतरण खारिज करने की मांग

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश। भरत विहार स्थित विवादित खसरे में एक रसूखदार व्यक्ति की संपत्ति के नामांतरण को लेकर कांग्रेस लगातार मुखर है। आज नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन संबंधित नामांतरण को खारिज करने की मांग उठाई गई है।


बुधवार को एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के साथ पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। बताया कि भरत विहार स्थित खसरा नंबर 279/1 पर विवाद के चलते नगर निगम में भूमि अथवा भवनों के नामांतरण पर रोक लगी हुई है। लेकिन वर्ष 2019 में निगम ऑफिस द्वारा इसी खसरे में 184 वर्गमीटर की एक संपत्ति पीयूक्ष अग्रवाल के नाम अंकित की गई।


बताया कि वर्षों से यहां रह रहे लोगों के कई-कई बार आवेदन के बाद भी नगर निगम द्वारा आज तक उनके नामांतरण को अभिलेखों में अंकित नहीं किया। मगर, दूसरी तरफ एक प्रभावशाली व्यक्ति के पुत्र के नाम की संपत्ति को आनन-फानन में दर्ज कर लिया गया। कहा कि यह आम नागरिकों के साथ सीधे-सीधे भेदभाव है।


उन्होंने ज्ञापन के मार्फत नगर आयुक्त से उक्त भूमि के नामांतरण को तत्काल खारिज करने की मांग की, या फिर अन्य लोगों के नामांतरण को भी स्वीकार किया जाए। चेताया कि ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर निगम पार्षद अजीत सिंह, शकुन्तला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button