• स्कूल के शौचालय की छत गिरने से हुआ था हादसा, पांच बच्चे भी हुए थे घायल
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकांडे में शौचालय की छत गिरने से मृत कक्षा तीन के परिजनों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए।
बता दें कि आज राप्रावि मौनकांडे में शौचालय की छत गिरने से चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मृत्यु हो गई थी। जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए थे। घटना के बाद सभी विद्यार्थियों को अस्पताल ले जाया गया। अन्य बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। हादसे की सूचना पर एसडीएम रिंकू बिष्ट और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर जानकारी हासिल की। इसके बाद डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी भी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि हादसा करीब 11 बजे भोजनावकाश के समय हुआ। कुछ बच्चे खेलने के लिए शौचालय की छत पर चढ़ गए, छत भार न सह पाने के कारण जमींदोज हो गई। इसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत और पांच बच्चे घायल हुए। अधिकारियों ने शिक्षकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिए।
उधर, जानकारी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बच्चे के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सीएम राहत कोष से परिजनों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए। सीएम ने बच्चों की सुरक्षा के लिए भी विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं।